Saturday, November 23, 2024

Happy NCC Day 24.November.2024



The National Cadet Corps (NCC), established in 1948 as the world's largest uniformed youth organization, celebrated its 76th Anniversary on November 24, 2024.

Wednesday, November 20, 2024

National Book Week, Nov 14–20, 2024


















National Book Week was observed at PM Shri Kendriya Vidyalaya No. 3 Mamun Cantt Pathankot, under the direction of Principal Mr. Paramhans Prasad Yadav. The school library hosted a book display during National Book Week 2024, which ran from November 14 to November 20, 2024. The book display was opened by the nominated chairman Lieutenant Karnal, Mr. Ajay Kumar, who cut the ribbon in the library. On this day, all of the school's teachers and students thoroughly liked the book display and became acquainted with a variety of books. Mr. Shahbaz Ali, a librarian, planned National Book Week 2024.

 

Thursday, November 14, 2024

Happy Teacher's Day 2024

Children's Day in India is celebrated on November 14, 2024: 

Date: November 14th 

Significance: Celebrates the birth anniversary of India's first Prime Minister, Pandit Jawaharlal Nehru, who was known for his love of children 

Purpose: Raises awareness about children's rights, education, and welfare 

Celebrations: Schools close and organize activities, and private schools may hold fairs 

Other name: Also known as Bal Diwas

Monday, November 11, 2024

Happy National Education Day 2024

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे। 15 अगस्त 1947 के बाद जब भारत आजाद हुआ, तो उन्होंने स्वतंत्र भारत में शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए। उनकी सोच थी कि हर भारतीय को अच्छी शिक्षा मिले ताकि देश का विकास हो सके।

1. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की स्थापना: मौलाना आज़ाद ने विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए 1953 में यूजीसी की स्थापना की। इस आयोग का उद्देश्य उच्च शिक्षा में सुधार करना और अच्छे शिक्षण संस्थानों को समर्थन देना था।

2. आईआईटी और आईआईएससी का विकास: मौलाना आज़ाद ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज ये संस्थान विश्वभर में प्रसिद्ध हैं और भारत के छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करते हैं।

3. साक्षरता अभियान: मौलाना आज़ाद का मानना था कि शिक्षा का प्रसार भारत के हर कोने तक होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण इलाकों और पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार पर विशेष ध्यान दिया। उनके प्रयासों के कारण साक्षरता दर में धीरे-धीरे सुधार हुआ।

4. सांस्कृतिक विकास पर जोर: मौलाना आज़ाद ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थानों की स्थापना की। उन्होंने साहित्य, कला और संगीत को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने पर जोर दिया, ताकि नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति को समझ सके और उसे आगे बढ़ा सके।

5. सर्व शिक्षा का अधिकार: मौलाना आज़ाद ने प्राथमिक शिक्षा को सभी के लिए अनिवार्य और सुलभ बनाने के लिए कई प्रयास किए। उनका मानना था कि जब तक हर बच्चा शिक्षित नहीं होगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं है।

मौलाना आज़ाद के ये कदम भारतीय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुए। उनकी दूरदर्शी सोच और ठोस प्रयासों की वजह से आज भारत में शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है और शिक्षा का प्रसार अधिक हो सका है। उनके योगदान को याद करने के लिए भारत में हर साल 11 नवंबर को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ मनाया जाता है।