Friday, September 27, 2024

A Tribute To Dr. S R Ranganathan


How a Math Prof's Resignation 100 Years Ago Changed the World of Libraries: The Story of SR Ranganathan.

Source: The Times of India, Chennai Edition, Date: 27/09/2024, Page No. 08.

Thursday, September 19, 2024

हिंदी पखवाड़ा 2024



हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को ही संविधान सभा ने यह निर्णय लिया था कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। चूंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में हिन्दी भाषा बोली जाती थी, इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद हिन्दी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्थापित करवाने के लिए काका कालेलकर, हजारीप्रसाद द्विवेदी, सेठ गोविन्ददास आदि साहित्यकारों को साथ लेकर व्यौहार राजेन्द्र सिंह ने अथक प्रयास किये।

Saturday, September 14, 2024

हिन्दी दिवस 2024

हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को ही संविधान सभा ने यह निर्णय लिया था कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। चूंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में हिन्दी भाषा बोली जाती थी, इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद हिन्दी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्थापित करवाने के लिए काका कालेलकर, हजारीप्रसाद द्विवेदी, सेठ गोविन्ददास आदि साहित्यकारों को साथ लेकर व्यौहार राजेन्द्र सिंह ने अथक प्रयास किये।

Thursday, September 5, 2024

Happy Teacher's Day 2024

India observes Teacher's Day on September 5th of each year to honor the priceless contributions that educators make to society. In addition, this day honors Dr. Sarpalli Radhakrishnan, the second President of India and a renowned scholar who supported education and suggested that his birthday be observed as Teachers' Day.

After Dr. Radhakrishnan's proposal was enthusiastically embraced by his students, September 5th is now observed annually in India as Teachers' Day. This is an important day for both students and teachers since it gives them a chance to thank their teachers for their commitment and gives teachers a chance to be recognized for their hard work.